राखी का त्योहार
- Pratap Vidya Mandir Eng Med CBSE School Chopda
- Sep 21, 2024
- 1 min read
Correspondent: Mrs. Pratibha Dhangar
Date: 17 - August - 2024
Chopda, Jalgaon, Maharashtra
चोपडा एजुकेशन सोसायटी संचलित प्रताप विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल चोपडा़
यहा पर दि. १७/०८/२४ वार - शनिचर के दिन विद्यालय मे सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे हर कक्षा के छात्र और छात्राओं शामिल थे। और छात्र को चॉकलेट और विभिन्न उपहार लाने के लिए कहा गया। और छात्र को राखियाँ लाने के लिए कहाँ गया परिपाठ के दौरान सुबह लड़कीयों ने लड़को को राखी बंधवाई और लड़को ने लड़कियों को चॉकलेट और उपहार दिए जिसमे कक्षा १ से ८ तक की छात्राएँ शामिल थी। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं द्वारा सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के समन्वयक श्री.गोविंद भाई गुजराती सर उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्यजी सभी शिक्षिका बहनें सभी शिक्षक भाई एवं अन्य स्टाफ ने राखियाँ बंधवाई। उपस्थित शिक्षक- शिक्षिका बहनों को उपहार भी दिए जिससे छात्र- छात्राओं के बीच भावात्मक संबंध बने ।
इस तरह से रक्षाबंधन का त्योहार राष्ट्रगान के साथ बडे़ आनंद के साथ संपन्न हुआ।
Commenti